India

May 30 2023, 12:59

खुशखबरी, खत्म हुआ इंतजार, जुलाई के दूसरे सप्ताह में इसरो ने चंद्रयान : 03 को लॉन्च करने का किया ऐलान

 

 भारत अब चांद पर जाने को तैयार है। चंद्रयान : 03 को चांद पर भेजने की तैयारी चल रही है। इसरो जुलाई महीने में इसे लांच करेगा। हालांकि इसरो ने अभी तक चंद्रयान : 03 को लॉन्च करने की कोई विशेष तारीख नहीं बताई है। लेकिन संगठन ने साफ कर दिया है कि जुलाई महीने में इसे लांच किया जाएगा।

इसरो के जानकार के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक तरीके से चलता रहा तो जुलाई के दूसरे सप्ताह में चंद्रयान : 03 को लॉन्च किया जा सकता है। इसरो के वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ दिन पहले बताया था कि इसके लॉन्च करने से पहले बीते मार्च माह में ही जरूरी परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। अंतरिक्ष यान को लॉन्च करने के दौरान कठोर कंपन और ध्वनिक वातावरण को संतुलित करने वाली क्षमता की पुष्टि कर दी गई थी। यह परीक्षण विशेष रूप से काफी महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण माने जाते हैं।

 चंद्रयान : 03 को अंतरिक्ष यान में श्रीहरिकोटा से एलवीएम : 03 द्वारा लांच किया जाएगा।

 चंद्रयान : 02 का ही अगला प्रोजेक्ट चंद्रयान : 03 है जो चंद्रमा की सतह पर उतरेगा और वहां पर परीक्षण करेगा।

 इसमें एक ऑर्बिटर , एक लैंडर और एक रोवर शामिल है।

 

बता दें कि कुछ दिन पहले इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा था कि चंद्रयान : 03 मिशन के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसको लेकर हम सभी विश्वास से ओतप्रोत हैं। उन्होंने कहा कि हम इस मिशन को लेकर उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि मिशन हर हाल में सफल होगा।

India

May 30 2023, 12:47

अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 10 की मौत, दर्जनों घायल, बिहार के रहने वाले थे अधिकांश यात्री, मुंडन करने जा रहे थे

जम्मू कश्मीर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां अमृतसर से वैष्णो देवी (कटरा) जा रही बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका ईलाज जारी है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। पोस्टमार्टम का कार्य भी प्रगति पर है।

 बस अमृतसर से कटरा जा रही थी। जैसे ही बस नेशनल हाइवे 44 पर झज्जर कोटली पहुंची , बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बस में करीब 75 लोग सवार थे। इनमें से 10 की मौत हो गई। जबकि अधिकांश सवारी घायल हो गए। जख्मी लोगों को ईलाज के लिए जम्मू भेजा गया है।   

   

उधर सीआरपीएफ अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि सुबह दुर्घटना की जानकारी मिलते ही टीम घटनास्थल पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। शवों को निकाले जाने के साथ घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस की टीम भी हमारे साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। राहत और बचाव कार्य जारी है।   

मिली जानकारी के अनुसार बस में बिहार के लोग सवार होकर वैष्णो देवी जा रहे थे। वहां दर्शन - पूजा के साथ मुंडन संस्कार किया जाना था।

India

May 30 2023, 11:59

गंगा दशहरा आज, शुभ मुहूर्त के साथ जानें हस्त नक्षत्र का क्या है महत्व, इस दिन क्या करें और किस चीज से करें परहेज

 गंगा दशहरा का पर्व ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। माना जाता है कि इसी दिन गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था। इस दिन गंगा स्नान, गंगा जल का प्रयोग करना और दान धर्म का कार्य करना लाभकारी माना जाता है। इस दिन गंगा की आराधना करने से पापों से मुक्ति मिलती है और इस दिन व्यक्ति को मुक्ति मोक्ष का लाभ मिलता है। इस बार गंगा दशहरा 30 मई, मंगलवार यानी आज मनाई जा रही है।

गंगा दशहरा की पूजन में करें ये खास काम

घी में चुपड़े हुए तिल और गुड़ को दल में डालें. मां गंगा का ध्यान करके उनकी पूजा करें और मंत्रों का जाप करें। पूजन में जो सामग्री का प्रयोग करें, जिसकी संख्या दस हो। विशेष रूप से दस दीपक का प्रयोग करें। दान भी 10 ब्राह्मणों को करें। साथ ही संकल्प लें कि गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी को गंदा नहीं करना है। साथ ही इस दिन समय निकालकर भगवान शिव की पूजा करें।

अगर पवित्र नदी तक ना जा पाएं 

- घर में ही शीतल जल से स्नान करें.

- जल में थोड़ा सा गंगाजल मिलाएं या तुलसी के पत्त डालें. 

- इसके बाद मां गंगा का ध्यान करते हुए स्नान करें. 

- स्नान के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें. 

- इसके बाद मां गंगा के मंत्रों का जाप करें. 

- आखिरी में निर्धन व्यक्ति या ब्राह्मण को दान करें.

India

May 30 2023, 11:58

*दिल्ली हाईकोर्ट से मनीष सिसोदिया को तगड़ा झटका, जमानत देने से इंकारस कहा-आरोप काफी गंभीर*

#delhihighcourtdeniesbailtoaapleadermanish_sisodia

दिल्ली शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए कहा मनीष सिसोदिया के खिलाफ लगे हुए आरोप काफी गंभीर हैं। वहीं, अब पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।

जमानत मिलने पर गवाहों को प्रभावित करने की सम्भावना

आबकारी घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत पर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई।मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप गम्भीर हैं। जमानत मिलने पर गवाहों को प्रभावित करने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि सिसोदिया के खिलाफ आरोप काफी गंभीर है और उनका व्यवहार भी सही नहीं रहा है। वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। इनके पास 18 विभाग रहे हैं और वह पूर्व उप मुख्यमंत्री रह चुके है। गंभीर आरोप के चलते जमानत नहीं दी जा सकती है। ऐसे में अब मनीष सिसोदिया को जेल में ही रहना होगा।

निचली अदालत के फैसले को सिसोदिया ने हाईकोर्ट में चैलेंज किया था

दरअसल, ट्रायल कोर्ट ने 31 मार्च को मनीष सिसोदिया की याचिका नामंजूर कर दी थी। निचली अदालत के फैसले को सिसोदिया ने हाईकोर्ट में चैलेंज किया था। कोर्ट में सीबीआई ने उनकी जमानत याचिका का विरोध किया था। सीबीआई ने कहा था कि मनीष सिसोदिया ने ही आबकारी घोटाले को अंजाम दिया है। उन्होंने आपराधिक साजिश में सबसे महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।जिसके बाद 11 मई को उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब मनीष सिसोदिया हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।

• फरवरी से जेल में हैं सिसोदिया*

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली के शराब नीति घोटाले में पहले सीबीआई ने फरवरी में गिरफ्तार किया था। उसके बाद सीबीआई ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। उसके बाद ईडी ने इसी मामले में मनी ट्रेल की जांच करते हुए नौ मार्च को गिरफ्तार किया।

India

May 30 2023, 11:51

मुंबई में अनहोनी की आशंका, पुलिस ने 11 जून तक लगाई निषेधाज्ञा, पांच या ज्यादा लोगों के इकठ्ठा होने पर लगाया बैन


मुंबई पुलिस ने शहर में पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस ने बताया कि शहर के लिए एक रूटीन जांच के तहत निषेधज्ञा जारी की गई है। हालांकि पुलिस सर्कुलर को देखकर लोग किसी बड़ी अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।

दरअसल इस सर्कुलर में कहा गया है कि मुंबई में सार्वजनिक शांति भंग करने और सार्वजनिक जीवन को बाधित करने का प्रयास किया जा सकता है। इसके साथ ही कुछ ऐसी घटनाएं भी होने की आशंका है जिससे लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है। इसके चलते नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने यह आदेश जारी किया है।

मुंबई पुलिस ने शहर में पांच या अधिक व्यक्तियों की सभा, किसी भी जुलूस में किसी भी व्यक्ति द्वारा लाउडस्पीकर या म्यूजिकल बैंड के इस्तेमाल और पटाखे फोड़ना इत्यादि प्रतिबंधित कर दिया गया है। बृहद मुंबई के पुलिस उपायुक्त (संचालन) विशाल ठाकुर ने एक आधिकारिक बयान में बताया, सभा पर प्रतिबंध पूरे शहर में 11 जून 2023 तक लागू रहेगा।

India

May 30 2023, 11:50

बनारस में गंगा की लहरों पर दौड़ेगी वाटर टैक्सी, सीएम योगी करेंगे 15 जून को शुभारंभ।

अभी तक सड़कों पर दौड़ने वाली टैक्सी अब गंगा की लहरों पर भी दिखाई देगी। काशी में 15 जून से वाटर टैक्सी का संचालन होने जा रहा है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा। फिलहाल वाराणसी में वाटर टैक्सी पहुंच चुकी है। इन वाटर टैक्सी का संचालन परिवहन निगम और नगर निगम विभाग मिलकर करेगा। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि वाटर टैक्सी का परिचालन रामनगर से रविदास घाट तक किया जीआएगा। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले अस्सी घाट , हरिश्चंद्र घाट , दशाश्वमेध घाट , ललिता घाट , मणिकर्णिका घाट आदि घाटों से सवारी इसमें चढ़ सकेंगे और उतर भी सकेंगे। फिलहाल 10 में 06 वाटर टैक्सी वाराणसी पहुंच चुकी है। शहर में सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या का निराकरण करने के लिए गंगा के रास्ते आवाजाही शुरू किया जा रहा है।

 

अपर नगर आयुक्त ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि पहले इस टैक्सी को अस्सी घाट से चलाने की तैयारी थी।के लेकिन बाद में इसे रामनगर से शुरू करने की योजना बनाई गई है। रामनगर से शुरू होने पर अतिरिक्त 50 रुपये का भार प्रति यात्री पर पड़ेगा। इस टैक्सी की सुविधा नमो घाट से पर्यटकों को मिलेगी और पर्यटक इस में सवार होकर विश्वनाथ धाम तक जा सकेंगे।

 अपर नगर आयुक्त ने कहा कि सुंदर घाटों की भव्यता को निहारने के साथ ही पर्यटकों को गंगा की लहरों पर भी जबरदस्त आनंद मिलेगा। वाटर टैक्सी का परिचालन प्रथम चरण में नमो घाट से रामनगर तक किया जाएगा। बाद यह अन्य घाटों के लिए उपलब्ध होगा। नामित विभाग ने यात्रियों को सवार करने के साथ ही अलग अलग घाटों के लिए अलग अलग किराया तय कर दिया है। अनुमति मिलने के बाद इसे नामित घाटों पर चस्पा कर दिया जाएगा।

India

May 30 2023, 10:37

*जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 10 की मौत*

#bus_fell_into_ditch_on_jammu_srinagar

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां, अमृतसर से कटरा जा रही बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं।घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य चलाया और सभी घायलों को निजी अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि बस में करीब 70-75 लोग सवार थे जिसमें से कुछ ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं, कुछ को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया है कि, हादसा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। यहां पर यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे और वैष्‍णो देवी में माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही बस नेशनल हाइवे-44 पर झज्जर कोटली पहुंची, बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई।हादसा जम्मू जिले से करीब 15 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास हुआ है।हालांकि, हादसे का कारण अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है। सभी लोगों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और घायलों का इलाज चल रहा है। 

सीआरपीएफ अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि जैसे ही हमें सुबह दुर्घटना की जानकारी मिली। तुरंत हमारी टीम ने यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शवों को निकाला गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस की टीम भी हमारे साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। सीआरपीएफ, पुलिस और अन्य टीमें भी यहां हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो कटरा जा रहे थे। वे शायद कटरा का रास्ता भूल गए और यहां पहुंच गए।

India

May 30 2023, 10:36

*धोनी ने संन्यास की अटकलों को खारिज किया, कहा- संन्यास लेने का यह बेस्ट टाइम मगर...

#msdhonionhisretirementafterwinningipl2023

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीता। चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब जीता। चेन्नई की जीत से पहले धोनी के संन्यास को लेकर कई तरह की बातें चल रही थीं। 5वीं बार चैंपियन बनकर उन्होंने इस बड़े सवाल का भी जवाब दे दिया, जिसके बारे में पूरा इंडिया जानना चाहता था।

अगला सीजन खेलकर फैन्स को गिफ्ट देने चाहते हैं

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास को लेकर बातचीत की। एमएस धोनी से ट्रॉफी जीतने के बाद सवाल पूछा गया कि वो संन्यास कब ले रहे हैं? क्या ये उनका आखिरी आईपीएल है? धोनी ने इस बड़े सवाल के जवाब में कहा कि संन्यास लेने का यह बेस्ट टाइम है। ये ज्यादा आसान भी है, बजाए कि एक और आईपीएल खेलने के। उन्होंने कहा कि जिस तरह फैंस ने प्यार दिखाया है, ऐसे में वह अगला सीजन खेलकर उन्हें गिफ्ट देना चाहते हैं। 

फैसले के लिए अभी मेरे पास 6 से 7 महीने का वक्त-धोनी

धोनी के मुताबिक, वो 9 महीने कड़ी मेहनत करके अगला आईपीएल खेल पाएंगे या नहीं ये बहुत हद तक उनके शरीर पर निर्भर करेगा। लेकिन वो कोशिश पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि फैंस ने जो अपना प्यार और इमोशन न्योछावर किया है, उसे देखते हुए उनके लिए मैं भी कुछ करना चाहूंगा। इस कोशिश को अमलीजामा पहनाने पर फैसला करने को अभी मेरे पास 6 से 7 महीने का वक्त है।

मैं वापसी करना चाहता हूं-धोनी

धोनी ने कहा- सबकुछ यहीं से शुरू हुआ था। जब मैं पहले मैच में मैदान पर आया तो सभी फैंस मेरा नाम चिल्ला रहे थे। तब मेरी आंखों में पानी भर आया और मैं कुछ देर डगआउट में वहीं खड़ा रहा। मुझे एहसास हुआ कि मैं इसका लुत्फ उठाना चाहता हूं। चेन्नई में भी ऐसा ही एहसास था, वहां पर मेरा आखिरी मैच था, लेकिन मैं वापसी करना चाहता हूं और मैं जो भी उनके (फैंस) लिए कर सकता हूं करूं और खेलूं। मैं जो हूं उसके लिए वे मुझसे प्यार करते हैं। मैं जिस तरह का क्रिकेट खेलता हूं, मुझे लगता है कि स्टेडियम में हर कोई सोचता है कि वे उस तरह से खेल सकते हैं क्योंकि इसमें कुछ भी ऑर्थोडॉक्स नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि वे किसी और से ज्यादा मुझसे जुड़ सकते हैं। मैं खुद को बदलना नहीं चाहता, मैं कभी भी खुद को इस तरह पेश नहीं करना चाहता था जो मैं नहीं हूं। मैं इसे सरल रखता हूं।

India

May 30 2023, 10:34

*आईपीएल 2023:पांचवीं बार चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स, ये रहे जीत के हीरो*

#ipl_2023_csk_beat_gujarat_titans_to_become_champions

धोनी की कप्तानी वाली टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। बारिश की लुका छुपी के बीच खेले गए आईपीएल के 16वें सीजन के खिताबी मुकाकले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच के अंतिम गेंद पर रोमांचक मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइंटस को उसके घरेलू मैदान पर 5 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ चेन्नई ने पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया और मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। चेन्नई इससे पहले 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैम्पियन बन चुके हैं।

रविवार की बारिश ने तो पूरा खेल ही बिगाड़ दिया था। वहीं, सोमवार को भी बारिश ने अपना दखल दिया। गुजरात की पारी तो पूरे 20 ओवरों तक चली लेकिन चेन्नई की पारी में 3 गेंदों के अंदर ही बारिश आ गई। बारिश तो सिर्फ 20 मिनट की थी, लेकिन कवर्स लगाने में हुई देरी के कारण ढाई घंटे का खेल खराब हुआ।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को तय समय पर मुकाबला शुरू हुआ। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 ओवर में 214 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम मैदान पर आई ही थी कि बारिश शुरू हो गई। इसके बाद काफी देर तक मैच रुका रहा। रात 12.10 मिनट पर दोबारा मुकाबला शुरू हुआ। इसके बाद चेन्नई को डकवर्क लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला।

इस लक्ष्य का पीछा करने और टीम को चैंपियन बनाने में टीम स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अहम किरादार अदा किया। उन्होंने आखिरी दो गेंदों में 1 छक्का और 1 चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई, तब चेन्नई को जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी। जडेजा ने 6 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाज़ी में उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकटे चटकाया था।चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे ने पूरे सीज़न शानदार लय में बल्लेबाज़ी की। उन्होंने फाइनल मैच में भी इस लय को बरकरार रखा। गुजरात के खिलाफ फाइनल में कॉन्वे ने ओपनिंग का दारोमदार संभालते हुए 25 गेंदों में 188 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 47 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। कॉन्वे ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। कॉन्वे ने गायकवाड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 39 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी की।

इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 26 रन, अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रन और अंबाती रायुडू ने आठ गेंदों में 19 रन की पारी खेली। शिवम दुबे 21 गेंदों में 32 रन और रवींद्र जडेजा छह गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

India

May 29 2023, 19:43

एनआईए की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट का यासीन मलिक को नोटिस, 'टेरर फंडिंग केस में फांसी की मांग

#delhi_high_court_issues_notice_to_yasin_malik

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को अलगाववादी नेता यासीन मलिक को नोटिस जारी किया है। आतंकी संगठन जेकेएलएफ के नेता यासीन मलिक को ये नोटिस एनआईए की ओर से टेरर फंडिंग मामले में फांसी की सजा दिए जाने की मांग पर जारी किया गया है।दिल्ली हाईकोर्ट कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की फांसी की सजा की मांग वाली एनआईए की याचिका पर कल सुनवाई करेगा।मलिक फिलहाल उम्रकैद की सजा काट रहा है।

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल एवं न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की पीठ ने मलिक को नौ अगस्त को उसके समक्ष पेश करने के लिए वारंट भी जारी किया। एनआईए की ओर से पेश सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि मामले को 'दुर्लभतम' मानते हुए, आतंकवाद और पृथकतावादी गतिविधियों में लिप्त आरोपी को मौत की सजा दी जानी चाहिए।मेहता ने कहा कि मलिक ने भारतीय वायुसेना के चार अधिकारियों की 'सनसनीखेज' हत्या की और यहां तक कि तत्कालीन गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी का अपहरण कराया, जिसके कारण चार खूंखार अपराधियों को रिहा कर दिया गया, जिन्होंने मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए हमले की साजिश रची।

तुषार मेहता ने एनआईए की ओर से दलील देते हुए कहा कि आप (यासीन मलिक) पाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर आएंगे और फिर दोष कबूल कर लेंगे। इसके बाद जेल में बंद हो जाएंगे, ताकि बाद में आपको छुड़ाया जा सके।

अदालत ने अपने आदेश में कहा, 'यह ध्यान में रखते हुए कि इस याचिका में इकलौते प्रतिवादी यासीन मलिक ने भारतीय दंड संहिता की धारा 121 के तहत आरोपों पर लगातार जुर्म कुबूल किया है,जिसमें मौत की सजा के विकल्प का प्रावधान है। हम उसे नोटिस जारी करते हैं....जो जेल अधीक्षक द्वारा उसे दिया जाएगा।' आदेश में कहा गया कि अगली सुनवाई में उसे पेश करने के लिए वारंट जारी किया जाए। अदालत ने एनआईए के उस आवेदन पर भी मलिक को नोटिस जारी किया जिसमें मौजूदा अपील को "फिर से दाखिल" करने में देरी को माफ करने की मांग की गई थी।

गौरतलब है कि 24 मई 2022 को एक निचली अदालत ने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के मलिक को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम (यूएपीए) अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत अपराधों में दोषी ठहराया था और उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी।मलिक ने यूएपीए सहित अन्य आरोपों पर जुर्म कुबूला था, उसे दोषी करार दिया गया था और उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।